बीकानेर। एपीथ्रीआई व आयुमंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जारहा है। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सादुल सिंह सर्किल पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा काढ़ा पिलाया । एपीथ्रीआई के सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना पेशेंट आ रहे हैं, जो चिंताजनक है। इसी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया ।