– वृंदावन की 4 सौ बालिकाओं नृत्य नाटिका प्रस्‍तुत की

जयपुर,श्री अग्रवाल शिक्षा समिति और फोर्टी की ओर से महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में साध्वी ऋतंभरा और राम जन्मभूमि आंदोलन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा,
फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, कोर कमेटी सदस्‍य नीलम मित्तल, प्रशांत शर्मा,अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रद्यूमन सिंह के साथ आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने साध्वी ऋतंभरा का चुनरी उढ़ा कर स्वागत किया।

इस मौके पर वृंदावन के समविद गुरुकुल सैनिक गर्ल्‍स स्‍कूल की 4सौ छात्राओं ने साध्वी ऋतंभरा के बाल्यकाल से लेकर संन्यास और राम जन्मभूमि आंदोलन में क्रांतिकारी भूमिका का मंचन किया । जीनस और मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड के सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साध्वी ऋतम्भरा ने अपने उद्बोधन में
कहा कि हमारे देश को गीत गाकर आजादी नहीं मिली, आजादी मिली थी क्रांतिकारियों के हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने से, उनके बलिदान से।
पीड़ा हिमालय जैसी हो जाती है तो इस हिमालय से ही समाधान की गंगा निकलती है
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत के बिखरे स्वाभिमान की प्रतिष्ठा हुई है।
अयोध्या का राम मंदिर हमारे धर्म का अभिमान है।
इस कार्यक्रम में जयपुर के रामभक्‍त और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।