

जयपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ईएचसीसी अस्पताल पहुंचकर तेरापंथ धर्म संघ की साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से उनके उपचार एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। गहलोत ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गहलोत के साथ उनका परिवार तथा अजय चोपड़ा भी साथ थे। अस्पातल में उपस्थित तेरापंथ समुदाय के यक्तियों से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में देश भर से पहुँच रहे श्रद्धालुगण जिनमे के.एल.पटवारी , सम्पत नाहटा एवं जयपुर तेरापंथ समाज के लोग व कार्यकर्तागण भी थे।
