बाड़मेर। गच्छ गणिनी साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या परम पूज्या साध्वी प्रियशुभांजनाश्री म.सा. को 19 जनवरी, मंगलवार को स्थानीय आराधना भवन में डाॅक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र संखलेचा व सचिव रमेश पारख ने बताया कि गच्छ गणिनी साध्वी श्री सुलोचनाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या प.पू. साध्वी श्री प्रियरंजनाश्री म.सा. आदि ठाणा-3 सांचोर नगर में चातुर्मास पूर्ण कर धोरीमन्ना, कुशल वाटिका आदि में शासन प्रभावना के कार्यक्रमों में निश्रा प्रदान कर 18 जनवरी, सोमवार को स्थानीय आराधना भवन में पधारेगें।
मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि साध्वी प्रियशुभांजनाश्री म.सा. का 15 जनवरी को रामजी का गोल में आॅनलाइन वाईवा सम्पन्न हुआ था। ‘‘भव भावना का तुलनात्मक अध्ययन’’ विषय पर शोधकार्य करने वाले साध्वीश्री को 19 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय आराधना भवन में डाॅक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इस शोधकार्य के निर्देशन डाॅ. जितेन्द्रभाई बी. शाह द्वारा किया गया था। डाॅ. शाह द्वारा अनेकों साधु-साध्वी भगवंतों को अध्ययन करवाया गया है। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ द्वारा साध्वीश्री को काम्बली अर्पण की जायेगी व डाॅ. जितेन्द्रशाह का अभिनन्दन किया जायेगा।
छाजेड़ ने बताया कि साध्वीवृंद 17 जनवरी को भूरचंद संखलेचा के निवास स्थान पर विराजमान रहेगें तथा 18 जनवरी को प्रातः 8 बजे आराधना भवन पधारेगें, जहां साध्वीवृंद के दर्शन-वंदन का लाभ प्राप्त करे।