अजमेर : मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान और सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास ने जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। वितरण से पहले गाँव की महिलाओ और छात्राओं को मासिक धर्म एवं प्रजनन स्वास्थ्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया । साथ ही इस अवसर पर सरकार की मुहिम के तहत गुड टच बेड टच की जानकारी भी दी गई।
अध्यापिका के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही उमा व्यास ने कहा कि सेहतमंद महिला ही निरोगी समाज व स्वस्थ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। इस उद्देश्य से हम ना सिर्फ मासिक धर्म के प्रति फैली भ्रांतियों को मिटा रहे है, बल्कि सेनेटरी पैड, नेल कटर, टूथपेस्ट इत्यादि का निशुल्क वितरण करके इस दिशा में प्रत्यक्ष योगदान भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति, समाज और सरकार मिलकर समानांतर सोच से कार्य करेंगे तो श्रेष्ठ परिणाम आएंगे । हम समाज में महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए सभी के योगदान की आशा रखते हैं।
प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास को हाल ही में वृक्ष मित्र पुरस्कार से भी नवाजा गया है।