बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय अंर्तगत कुशहा पंचायत के मचहा गांव में शुक्रवार को लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अरविंद के आवास पर उनके छोटे पुत्र बैंक पीओ व सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय चन्द्र प्रभात शेखर की छठी पुण्यतिथि समाधि स्थल पर मनाई गई। इस मौके पर उन्हें याद किया गया एवं श्रद्घांजलि अर्पित की गई।

श्रद्वांजलि समारोह में संतमत के महात्मा पूज्य विद्यानंद दास, अमलेश दास एवं राम जानकी ठाकुरवाड़ी के महंथ ज्योतिष सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। वक्ताओं ने स्व.शेखर को याद करते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। वे शिक्षा के क्षेत्र ही नहीं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपने कार्यो से अलग पहचान बनाई। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

You missed