– श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर हुवे थे आयोजन

बाड़मेर।श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव महोत्सव के तहत समाज के बालक बालिकाओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक रविवार को जाँगिड़ पंचायत के सानिध्य में किया जा रहा था। नववर्ष के प्रथम रविवार को प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया था जिसका समापन रविवार 29 जनवरी को सामान्य ज्ञान परीक्षा व जलेबी चम्मच दौड़ के साथ किया गया। रविवार को दोपहर 2 बजे जाँगिड़ पंचायत भवन में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन दो स्तर में किया गया।प्रथम स्तर में कक्षा 5वी से 8वी तथा द्वितीय स्तर में कक्षा 9वी से 12 वी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वही दोपहर 3 बजे मेगा सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन सभी स्तर के विद्यार्थियों के लिए किया गया।दोनो परीक्षा में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सांय 4 बजे 5 से 12 वर्ष के बालक बालिकाओ के लिए जलेबी व चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया।दोनो प्रतियोगिता में 80 से अधिक बालक बालिकाओ ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओ में प्रतिभागियों का उत्साह व जोश देखने लायक था। इस अवसर पर जाँगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से बालक बालिकाओ का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।जाँगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जाँगिड़ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चो में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है तथा बच्चों का चहुमुंखी विकास होता है।जाँगिड़ महिला मंडल की अध्यक्षा मगिदेवी ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें जीवन मे नेक राह पर चलने व समाज देश का नाम रोशन करने की बात कही।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आगामी 3 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जाँगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर, जाँगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जाँगिड़, जाँगिड़ महिला मंडल की अध्यक्षा मगिदेवी, प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी अरविंद जाँगिड़, अरुण जाँगिड़, भूराराम आचु, नरेश पड़मा, ललित ब्रह्मक्षत्रिय, व्यवस्थापक जगमोहन जाँगिड़, बिहारीलाल भद्रेचा आदि समाज बंधु मौजूद रहे।