बीकानेर | सर्वधर्म सामुहिक विवाह के तत्वाधान में 2 अप्रैल होने वाले आयोजन के लिए बीकानेर फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष ,वरिष्ट कोग्रेस नेता अरविन्द मिड्ढा ने आयोजन के लिए सब्जियों और फ़ल सहयोग के रूप में देगा|


मंगलवार को विवाह समिति से जुड़े कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर होने वाले प्रोग्राम से अवगत करवाया तो मिड्ढा ने कहा समिति का यह प्रयास सराहनीय है इससे समय की बचत के साथ गरीब परिवारो को कन्या दान करने मे आसानी होगी | मिड्ढा ने कहा सभी धर्म के लोगो का यह बीकानेर में अनूठा प्रयास है समिति इसके लिए साधुवाद के पात्र है |
