बाड़मेर, 06 नवम्बर। प.पू. गणाधीश पन्यास प्रवर विनयकुशलमुनिजी म.सा. की निश्रा में स्थानीय आराधना भवन में सामुहिक सामायिक का आयोजन किया गया।
खरतरगच्छ चातुर्मास समिति, बाडमेर के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज साहब की सूरि मंत्र की पंचम पीठिका की पूर्णाहुति पर बाड़मेर नगर में आराधना भवन में दोपहर में 2 बजे सामुहिक सामायिक आयोजन गुरूभक्त परिवार द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरूषों व महिलाओं व बच्चों ने भाग लेकर 48 मिनट तक सामायिक व्रत ग्रहण किया।
हमने अपने जीवन में पुणिया श्रावक से भी अधिक सामायिक कर ली लेकिन हमारा नाम अभी तक हमारा नाम महापुरूषों की लिस्ट में नही आया आज भी हम पुणिया श्रावक की सामायिक को याद करते है लेकिन हमारी सामायिक को कोई याद नही करता है। समता शब्द को उल्टा पढ़ने से तामस पढ़ा जाता है जब तक हमारे जीवन में समता नही है तब तक हमारा जीवन तामस अर्थात् अंधकारमय है। सामायिक पूर्णाहुति के उपरांत गुरू भक्त परिवार द्वारा प्रभावना की गई तथा अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ युवा शाखा बाड़मेर-सूरत द्वारा 9 लक्की ड्रा निकाले गए।