बाड़मेर,
23 सितम्बर, । शहर के श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ आराधना भवन में चातुर्मासिक आराधना के अंतर्गत हर दिन सुबह प्रवचन, जप-तप का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा है।

खरतरगच्छ चातुर्मास व्यवस्था समिति के स्वरूपचंद संखलेचा रणधा व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में चातुर्मास में होने वाली विविध आराधनों को लेकर 27 सितम्बर, शुक्रवार को परम पूज्य गणाधीश पन्यास प्रवर विनयकुशल मुनिजी म.सा. की निश्रा में अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ युवा शाखा के तत्वाधान में विश्व शांति, संघ एकता, शांति व समृद्धि की कामना की भावना के साथ प्रातः 6.00 बजे स्थानीय आराधना भवन में संगीतमय सामुहिक 108 दादा गुरूदेव इकतीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

इस भव्य अनुष्ठान में सभी को सहभागी बनने का अह्वान किया गया है। अनुष्ठान में भाग लेने वाले आराधक अपने साथ में 108 मिश्री व लोंग लेकर गये।