

जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)।पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम( सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित फार्म हाउस सायपुरा बाग में चल रहे अन्तर्राज्यीय कैसीनो और डांस बार में दबिश देकर इंवेंट संचालक, पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार, प्रोफेसर सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए लोगों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 44 अंग्रेजी शराब की बोतल, 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार, एक ट्रक और 23 लाख 71 हजार 408 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बाहरी राज्यों के हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को शामिल किया जाता हहै अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित फार्म हाउस सायपुरा बाग में केसिनो और डांस बार चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीलदार और प्रोफेसर सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू अपने बेटे मनवेश के साथ मिलकर प्रोग्राम अंरेज करता है। साथ ही जयपुर शहर में किशन जो थाना इलाके के मोती डूंगरी का रहने वाला हैं। वह जयपुर शहर में होटल खान-पान एवं इवेंट की सभी व्यवस्था करता हैं। मोहित सोनी जो सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर है उसे भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मनीष शर्मा मेरठ का रहने वाला है जो देश के अलग अलग शहरों में इस तरह के इवेंट करता हैं। मनीष अलग अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता है। इससे पहले वह नेपाल में इवेंट आयोजित करवाना बताया हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले है जिनमें अधिकतर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर श्री अन्जया, बैगलोर का तहसीलदार श्री नाथ और कॉलेज प्रोफेसर के.एल रमेश को भी पकड़ा हैं। इस तरह इंवेट आयोजित किये जाकर हाई प्रोफाइल व देश के विभिन्न-विभिन्न इलाकों से जुआरियों को बुलाया जाता है। पुलिस ने बताया कि चार लोगों पर मानव तस्करी करने की धाराएं लगाई है। इनमें नरेश, मनवेश, मोहित सोनी और मेरठ निवासी मनीष शर्मा हैं। मोहित सोनी सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं से अश्लील डांस करवा रहे थे।