सारण , (अनमोल कुमार ) सारण के भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने आज एंबुलेंस की चाभी पंचायत प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि इस कोविड-19 महामारी में इनके द्वारा एंबुलेंस का संचालन और देख रहे सही रूप से होगा उन्होंने कहा कि अगर पंचायती राज व्यवस्था देखना है तो सारण मे आ कर देखें । उन्होंने यह भी सफाई दी कि 25 मई के पूर्वी सभी एंबुलेंस का वाहन बीमा की अवधि समाप्त हो गई थी अब उसे नियमित कर जनप्रतिनिधियों के हाथ सुपुर्द कर रहा हूं उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 1 माह पूर्व जिलाधिकारी सारण को एंबुलेंस संचालन के लिए सरकारी या गैर सरकारी वाहन चालक देने का निवेदन किया था उन्होंने पप्पू यादव पूर्व सांसद के बारे में कहा कि वह एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं मेरे मित्र हैं फिर मेरे घर में अवैध तरीके से घुसकर इस तरह का तमाशा करना अशोभनीय है ।