-सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पंजाबी समाज ने वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया
-शिक्षा, समाजसेवा, वयोवृद्ध एवं उभरती प्रतिभा का किया सम्मान
बीकानेर। सच सयाणे बोल गए….., इक पंजाबन कूडी पंजाबन दिल चूरा के ले गई…., मित्रा दे फायर सुन के…. और भंगड़ा, गिद्दा एवं बोलियां और टप्पे एक से बढ़कर एक पंजाबी गानों की प्रस्तुति एवं अपनी भाषा में मंच संचालन पर पंजाबी समाज के युवक -युवतियां, बच्चे और बुजुर्गो की आंखों में चमक और अपनी धरती के लिए प्यार दिल में छलकने लगा। बीकानेर पंजाबी महासभा द्वारा शुक्रवार को सार्दुल क्लब मैदान में मनाया गया वैशाखी पर्व हर साल की तरह हर आगंतुक के दिल को रोमांचित कर गया। अवसर था बीकानेर पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित वैशाखी पर्व एवं पंजाबी महासम्मेलन 2023 का , जहां बीकानेर का संपूर्ण पंजाबी समाज एक छत के नीचे एकत्रित हुआ। इस अवसर पर पंजाबी महासभा द्वारा वृद्धजनो , उभरती प्रतिभा, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले करीब साठ लोगों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एक दूसरे को गले लगा कर वैशाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीकानेर पंजाबी महासभा के संस्थापक महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने इस अवसर पर सभी को पंजाबी में संबोधित करते हुए वैशाखी पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि हमारी साझा संस्कृति है। इसे हम सब मिलकर मनाते हैं। उन्होंने सभी की प्रगति, अच्छे स्वास्थ्य और सुख -चैन की कामना की। कार्यक्रम में पंजाबी महासभा की ओर से महासभा के संस्थापक महासचिव सुभाष भोला को पंजाबी रत्न सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि डॉ. बी डी कल्ला सहित संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूरतगढ़ से पूजा छाबड़ा, भाजपा नेता दिलीप पुरी, जेठानंद व्यास, अरविंद मिढ्ढा, डॉ.अजय कपूर, महेंद्र कल्ला सहित गणमान्य जन शामिल हुए। जिनका महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल छाबड़ा किशन चांवला, सुरेश खिवानी, सतीश मुटरेजा, गिरीश खत्री, राजेश मुंजाल, मनोज हंस, महेंद्र खत्री, एडवोकेट हरीश मदान, विपिन पोपली, अंकुर नागपाल, दीपक अरोड़ा, नीतिन चड्ढा, नरेश छाबड़ा, धनराज मदान, ओमप्रकाश रुपेला ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में साझा चूल्हा के तहत महालंगर प्रसाद का आयोजन किया गया।