– मूर्ति अनावरण के साथ जंक्शन में शुरू हुई दुर्र्गा पूजा
ओम एक्सप्रेस-हनुमानगढ़, 23 अक्टूबर। जंक्शन में हाऊसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के पास सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ मूर्ति अनावरण के साथ हुआ। पूजा महोत्सव का शुभारंभ ईओ नगरपालिका पीलीबंगा शैलेन्द्र गोदारा, उपसभापति नगरपरिषद् हनुमानगढ़ अनिल खीचड़, समाजसेवी प्रदीपपाल, पूर्व पार्षद महेश शर्मा तथा समिति अध्यक्ष अजीत मण्डल ने किया। दुर्गा पूजा महोत्सव शुभारंभ के दौरान सभी अतिथियों के हाथ धुलवाए गए तथा इसके बाद अतिथियों ने मां के चित्र का अनावरण किया और पूजा-अर्चना की।

पूजा अर्चना बृजघाट कालीनगर के पं. चितरंजन बनर्जी द्वारा करवाई गयी। समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप पाल ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव को हर वर्ष की भांति विशाल स्तर पर नहीं मनाया जाकर, सीमित आयोजन किया जा रहा हैं। पंडाल में भी श्रद्धालुओं को भी सीमित संख्या में बैठने दिया जाएगा, इसके अलावा आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाए जाएंगे। कोरोना काल के चलते इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य रूप नहीं दिया गया हैं तथा श्रद्धालुओं की भीड़ को भी नियंत्रित रखने के लिए पंडाल में प्रवेश द्वार पर रस्सी लगाई गयी हैं तथा स्वयंसेवक लगाए गए हैं। इसके अलावा बिना मास्क के आने वालों को पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं। समाजसेवी प्रदीपपाल व समिति अध्यक्ष अजीत मण्डल ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्व के शुभारंभ अवसर पर आगन्तुकों को मास्क वितरित किए गए तथा दर्शन के लिए आने वालों को भी प्रसाद के साथ-साथ मास्क प्रसाद के रूप में दिए जाएंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रदीपपाल ने बताया कि 25 को श्रीराम प्रभात फेरी मण्डल द्वारा महाआरती व भजन संख्या, 26 को सुबह पूर्णाहूति, बाद में सिंदूरदान एवं माता के चित्र का विसर्जन होगा।
इस अवसर पर ओम बन्ना टाईगर फोर्स जिलाध्यक्ष श्यामप्रताप सिंह, पारस मित्तल, संजय मण्डल, सुग्रोतो, अशोक कुमार, स्वप्न बसु, पार्थ सरकार, मणिक राय, उमेश राय, चंदन राय, रवि राय, फूल कुमार, पंडित बजरंग बली, गणेश बर्मन, अर्जुन बर्मन आदि मौजूद थे।