बीकानेर । सावधान इण्डिया ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में सात सूत्रीय मांगों को रखते हुए पीबीएम अधीक्षक कार्यालय पर सांकेतिक आक्रोशित प्रर्दशन किया । *सावधान इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में यह प्रर्दशन किया गया ।* भदौरिया ने बताया कि पीबीएम में साफ सफाई के अलावा पीबीएम में सैम्पल लेकर बाहरी लैबों से जांच, वाहन पार्किेंग टेण्डर, पीबीएम के चारों ओर अवैध रूप से संचालित होनी वाली कैन्टीन, अस्पताल परिसर में खड़ी होने वाली एंम्बुलेंस के रजिस्टेशªन, ब्लड बैंक के बाहर खून बेचने वाले दलालों, अवैध रूप से संचालित हो रहे सुलभ शौचालयों में मनमाने ढंग से की जाने वाली वसूली आदि के संबंध में पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त सभी विषयों को गंभीरता से लेकर जांच करवाने की मांग रखी गई । भदौरिया ने अपने ज्ञापन में पीबीएम अधीक्षक को लिखा कि अगर उक्त सभी समस्याओं का 21 दिनों में समाधान नहीं होता है तो 22 वें दिन पीबीएम अधीक्षक के कमरे के आगे धरना देंगे ।