जयपुर 25 जुलाई। एसओजी की टीम ने सिकंदरा टोल पर नाकाबन्दी में आगरा-भरतपुर की ओर से आते एक कंटेनर की तलाशी में पुरानी साड़ी की पोटलियों के नीचे प्लास्टिक व जूट के कट्टों में लगभग 445 किलो अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। कन्टेनर के आगे एस्कॉर्ट कर रही ब्रेजा कार से भी 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से मादक पदार्थों के सोर्स व सप्लाई किये जाने वाले तस्करों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
एसओजी एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि ब्रेजा कार में सवार सोनू सांसी (38) सरना डूंगर, थाना करधनी, जयपुर, जगदीश सांसी (28) मालियों की ढाणी, थाना दांतारामगढ, सीकर तथा वेद राम जाटव (34) व श्याम लाल जाटव (43) थाना छाता जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। कन्टेनर में सवार सुरेन्द्र कुमार राजपूत (25) थाना कोशी कलां, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश एवं चिमन लाल सांसी (28) जगतपुरा थाना अमरसर जिला जयपुर के रहने वाले है।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर-भरतपुर के रास्ते कन्टेनर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप जयपुर आ रही है, जिसे एक कार एस्कोर्ट कर रही है। सूचना पर एसओजी के एसपी अभिजीत सिंह एवं दिगंत आनन्द के निर्देशन में टीम द्वारा सिकंदरा टोल पर नाकाबन्दी कर संदिग्ध ब्रेजा व कन्टेनर से 06 तस्करों को गिरफ्तार कर थाना एसओजी पर मकदमा दर्ज किया।