जयपुर,। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा सालाना आयोजित होने वाले सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 और आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021 के लिए अवार्डेड फिल्मों की घोषणा कर दी गयी है.
सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि 9 श्रेणियों में ये अवार्ड घोषित किये है
बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म – भारत से रोहित जेल द्वारा निर्देशित ‘द गर्ल विथ द गोट’ हिंदी में
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – जर्मनी से क्रिस्टीन जेज़ियोर दवारा निर्देशित ‘गोसिया@टोमेक’ पोलिश में
बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म – इटली से वैलेंटिना टोमाडा द्वारा निर्देशित ‘एक्से मेटर’ इटालियन में
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म – ऑस्ट्रेलिया से मार्क गोल्ड द्वारा निर्देशित ‘ए पिलग्रिमेज इनटू तिब्बत’ अंग्रेजी में
बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन फिल्म – संयुक्त राज्य अमेरिका से एरिक पैट्रिक द्वारा निर्देशित ‘लाइंस ऑफ़ एक्साइल’ अंग्रेजी में
बेस्ट मोबाइल फिल्म – यूनाइटेड किंगडम से नेता श्लेन द्वारा निर्देशित ‘रेज़ ऑफ़ सनशाइन’ अंग्रेजी में और फ़्रांस से बेराट गोक्कस द्वारा निर्देशित ‘द लॉस्ट पेन’ अरबी, फ़्रेंच और रशियन में
बेस्ट वेब सीरीज़ – यूनाइटेड स्टेट्स से फ़्रेडी बसनाइट द्वारा निर्देशित ‘गैंगस्टर’ अंग्रेज़ी में
बेस्ट एड फिल्म – भारत से विवेकानंद रॉय घटक द्वारा निर्देशित ‘सोपमैन’ हिंदी में
बेस्ट सॉन्ग – भारत से आशीष रेगो द्वारा निर्देशित ‘आई बो टू थी ओ मदर’ हिंदी में
आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021 में जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि कुल 10 श्रेणियों में अवार्डेड फिल्मों के घोषणा की गयी है –
बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म – भारत से रेवंत कोरुकोंडा द्वारा निर्देशित ‘नाट्यम’ और भारत से टोनी सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘बोनामी’ (सयुक्त विजेता)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – अलेक्सांद्रा स्कोरॉन और हन्ना पोलाक द्वारा निर्देशित ‘अंडरएज इंजीनियर्स’ पोलैंड से और जर्मनी से एंड्रियास अर्न्स्टेड द्वारा निर्देशित ‘शैडो किड’ (सयुक्त विजेता)
बेस्ट एनीमेशन फीचर – ह्सू माइकल और चेन जिंग लियान द्वारा निर्देशित ‘डॉ.सन’ ताइवान से
बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म – भारत के प्रखर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित ‘ताशे’
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म – भारत से अमित राय द्वारा निर्देशित ‘इन परस्यूट ऑफ लाइट’ और कनाडा के ओसास इवेका-स्मिथ द्वारा निर्देशित ‘बियॉन्ड कर्ल्स एंड किंक्स’ (सयुक्त विजेता)
बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन फिल्म – फ्रांस से ह्यूगो डी फौकोम्प्रेट द्वारा निर्देशित ‘मम इज पॉयरिंग रेन’
बेस्ट मोबाइल फिल्म – भारत से कूच द्वारा निर्देशित ‘इट्स नॉट मी’
बेस्ट वेब सीरीज़ – संयुक्त राज्य अमेरिका से फ्रेडी बसनाइट द्वारा निर्देशित ‘गैंगस्टर्स’
बेस्ट स्टूडेंट्स शॉर्ट फिल्म – रूस से इगोर बुज़ेव द्वारा निर्देशित ‘सर्पिल’
बेस्ट एड फिल्म – बेल्जियम के डिनी वैन डेन ह्यूवेल द्वारा निर्देशित ‘द स्टोरी ऑफ़ गॉट्स सीड’
बेस्ट सॉन्ग – संयुक्त राज्य अमेरिका से जेसिका डीशोंग द्वारा निर्देशित ‘बनानाज’