बीकानेर, 30 अक्टूबर। सटोरियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुकी को कल रात्रि में गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस थाना के थाना अधिकारी नवनीत धारीवाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रहलाद कृष्णीया ने क्रिकेट बुकी चलाने वालों के धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में कल देर रात्रि पुलिस थाना कोतवाली के किसाना राम विश्नोई सहायक उप निरीक्षक व मदनलाल हेड कानि , सुरेंद्र कुमार कनि , श्रीमती इंदिरा विश्नोई व श्रीमती रेणु महिला कनि की टीम ने रांगड़ी चौक के पास बोथरा चौक निवासी केदार पारिक को रागड़ी चौक से रंगे हाथों टीवी व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल के साथ लाखों के हिसाब किताब के साथ पहली बार गिरफ्तार किया गया। केदार पारिक को आईटी एक्ट की धारा 66 आईपीसी की धारा 420 वह 3 /4 आरपीजीओ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश किया जाएगा।