नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के अध्यक्ष होने की घोषणा के साथ अब शुक्रवार को उनकी ताजपोशी होने जा रही है यानि सिद्धू अपना पदभार ग्रहण करेंगें| लेकिन सिद्धू की ताजपोशी पर लोगों का इतना ध्यान नहीं हैं और लोगों में तो यह बड़ी चर्चा है कि क्या सिद्धू से नाराज कैप्टन उनकी ताजपोशी में शामिल रहेंगे| हालांकि, सिद्धू की तरफ से कैप्टन को सादर नयोता भेजा गया है और पार्टी के नेताओं के मुंह से यह सुनने में भी आ रहा है कि सीएम कैप्टन सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे|

फिलहाल तो सीएम कैप्टन ने सिद्धू की ताजपोशी से पहले विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक बुला ली है| कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे पंजाब भवन में सभी विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को चाय पर आमंत्रित किया है। इसके बाद फिर यहाँ से सभी नई पीपीसीसी टीम की स्थापना के लिए एक साथ पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे।

रावत को भी न्योता, वो भी आएंगे….

पंजाब कांग्रेस की कलह को निपटाने में अहम् रोल अदा करने वाले हरीश रावत को भी सिद्धू की ताजपोशी में आमंत्रित किया गया है| वहीं, रावत ने अपना एक बयान भी जारी किया है| रावत ने कहा कि सब ठीक है, कल पूरी कांग्रेस आपको कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक साथ खड़ी दिखाई देगी और नए अध्यक्ष (नवजोत सिंह सिद्धू) का स्वागत करेगी|

इधर, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। और कैप्टन साहब हमारे लिए पिता तुल्य हैं। वह भी जरूर जायेंगे। सीएम अमरिंदर और सिद्धू साहब मिलकर 2022 में सरकार बनाएंगे|