– मुझे नहीं बनना सलाहकार :पूर्व डी जी पी मुस्तफा
नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।नवजोत सिंह सिद्धू हैं कि चर्चा से जाते नहीं| पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं| सिद्धू को झटका उस समय लगा जब पूर्व डी. जी. पी. मोहम्मद मुस्तफा ने नवजोत सिद्धू का सलाहकार बनने से इंकार कर दिया है। पूर्व डी. जी. पी. का कहना है कि वह किसी भी राजनीतिक पद पर काम नहीं करना चाहते हैं और इस लिए वह इस पद को भी स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि वह नवजोत सिद्धू के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें यह पद दिया। लेकिन वह इस ओहदे को स्वीकार नहीं कर सकते। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि मैंने नवजोत सिद्धू को स्नेह पूर्वक मना किया है। फिलहाल, इससे ऐसा लगता है कि जैसे सिद्धू ने अपने चार सलाहकार अपने मन से ही नियुक्त कर लिए और घोषणा कर दी। जिन्हें सलाहकार नियुक्त किया गया उनकी इच्छा नहीं पूछी ।नवजोत सिद्धू ने अपने लिए चार सलाहकारों की नियुक्ति का ऐलान किया था। इन चार सलाहकारों में पूर्व डीजीपी मुस्तफा का नाम भी शामिल था। सिद्धू की चार सलाहकारों की लिस्ट में पूर्व डीजीपी मुस्तफा के अलावा सांसद अमर सिंह, डॉ प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली जैसे नाम भी थे। फिलहाल, अब इनमें से मोहम्मद मुस्तफा ने तो सिद्धू का सलाहकार बनने से साफ मना कर दिया है। अब देखना यह कि सिद्धू आगे क्या कदम उठाते हैं।