सीएम गहलोत आज जोधपुर दौरे पर - OmExpress

जोधपुर। जोधपुर के लाडले कांग्रेस नेता और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 माह बाद मंगलवार को अपने गृह जिले जोधपुर में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के दौरे को लेकर कांग्रेस जनों से लेकर आमजन में खासा उत्साह है.कोरोना से लड़ाई लड़ने के साथ जिस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ह्रदय संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में रहे उस वक्त भी जोधपुर से लगातार दुआओं का दौर चला था ऐसे में लंबे समय बाद मुख्यमंत्री का जोधपुर आने पर आमजन उत्साह होना स्वाभाविक है।

मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर को विमान से जोधपुर पहुंचेंगे, एयरपोर्ट से पहले सर्किट हाउस जाएंगे उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान के तहत जोधपुर के जालेली फौजदार गांव पहुंचेंगे, जहां शिविर का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक भी फीडबैक लेंगे

उसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत का डिगाडी कलां जाने का कार्यक्रम है, जहां प्रशासन शहरों के संग शिविर का जायजा लेने के साथ आमजन और अधिकारियों से शिविर को लेकर आवश्यक जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत कल जोधपुर में अपने बड़े भाई अग्रसेन गहलोत की शादी की 50 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा भी लेंगे।