बीकानेर।राजस्थान नर्सिग एसिएशन सी एच ए के तत्वाधान में बीकानेर जिला संयोजक रवि आचार्य के नेतृत्व में सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री को बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड स्वास्थ्य सहायक की भर्ती की समय अवधि को बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया! जिसमें बड़ी संख्या में बीकानेर जिले के सी एच ए कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गांधीवादी तरीके से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई ।ज्ञापन देने वालों में उवेश भाटी,लेख चंद,वीरेंद्र सिंह,दिलीप गहलोत,राजेश गॉड,मदन लाल,निखिल,मंजू व्यास,गंगा जोशी,संतोष,सरोज,आफरीन, खालिदा,प्रवीण आदि तमाम सी एच ए उपस्थित रहे।