ब्यावर। नुंद्री मालदेव रोड एक जुलाई को सीएससी बाल विद्यालय का उद्घाटन सीएससी अधिकारी भवानी सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में दीप सिंह, सरपंच सुरेश सिंह, सरपंच दुष्यंत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, बोर्ड अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, हिमांशु सिंह, डायरेक्टर रेखा रावत, संतोष चौहान, देवेंद्र कुमार, राधा चौहान, पप्पू सिंह, दयाल सिंह, प्रेम सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। बाल विद्यालय के बच्चों ने राजस्थानी गानों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। निर्देशक रेखा रावत ने बताया कि 2 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों का प्रवेश शुरू हो चुका है बच्चों को खेलकूद के साथ शिक्षा भी दी जाएगी। यह अजमेर जिले की पहली बाल विद्यालय हैं।