पीबीएम हेल्प कमेटी के जनता रसोई केन्द्र सोनलिया भैरव मंदिर खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर बीकानेर में मंगलवार को सिटी सीओ सुभाष शर्मा पहुंचे और जरुरत मंद लोगो के लिए बनने वाले भोजन को देखा और जानकारी ली कमेटी की ओर से पिछले 22 मार्च से शुरू जनता रसोई केन्द्र के कार्य और रोज हजारों जरूरतमंद लोगों के लिए बनने वाले शुद्ध भोजन को देखकर सिटी सीओ सुभाष जी ने कमेटी के कार्य व सबके मास्क लगा हुआ देख कर प्रशंसा जाहिर की और कमेटी के कार्य की सराहना की ,कमेटी के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ,एडवोकेट बजरंग छींपा ,हेमंत कुमार पडिहार और टीम सिविल डिफेंस संस्थान के कार्यकर्त्ता की टीम की भुरी भुरी प्रशंसा भी की*व कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की !