– सेवादल द्वारा घर पर बनाये सैकड़ों सुरक्षा मास्क पुलिस अधीक्षक को कोरोना योद्धाओं के लिए किये वितरण
सीकर,16 अप्रैल/कांग्रेस सेवादल द्वारा घर पर बनाये गये सुरक्षा मास्क आज राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक को कोरोना से लङने वाले कर्मवीर योद्धाओं के लिए सैकड़ों सुरक्षा मास्को का वितरण किया गया साथ में दैनिक भास्कर,राजस्थान पत्रिका तथा आसपास प्रेस के कार्यालयों में भी कोराना फाइटर्स पत्रकारों के लिए सुरक्षा मास्को का वितरण किया गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया कि सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग घर पर सुरक्षा मास्क तैयार करके कोरोना वायरस से लङने वाले पुलिस व पत्रकार तथा अन्य सभी प्रशासनिक कर्मचारि फाइटर्स के लिए लगातार 15 दिनों से निशुल्क मास्क वितरण किये जा रहे है अभी तक 4 हजार से ज्यादा मास्को का वितरण किया जा चुका है ओर लाॅकडाउन तक लगातार जारी रहेगा।

आज कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ,कृष्ण जाखङ,मोहम्मद वकील सांखला,सेवादल प्रभारी रविकांत तिवारी,एडवोकेट सुरेश भास्कर,इसाक बठोठ,इस्लामूद्दीन खोकर, गोविन्द जेदिया, कुलदीप आजाद,मनीष पारीक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन,होस्पिटल व अखबार मिडिया रिपोर्टर कर्मवीर योद्धाओं के लिए सुरक्षा मास्को का वितरण किये गये।