– एकादशी पर भरेगा मेला, 25 हजार भक्त होंगे शामिल

– रविवार शाम 5 बजे कटेगा केक, 350 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

सीकर।कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर रविवार को सीकर में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार मंदिर कमेटी ने कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की है। मंदिर कमेटी ने जुलाई में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके 25000 भक्त ही दर्शन कर पाएंगे। जन्मोत्सव के एक दिन पहले शनिवार को मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर प्रवेश द्वार पर भगवान श्रीकृष्ण और विष्णु की झांकी तैयार करवाई है। पश्चिम बंगाल के कारीगर ने पिछले 10 दिन से झांकियों को तैयार कर रहे है।

कल शाम 5 बजे कटेगा केक: श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इस बार पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके 25000 भक्त ही दर्शन कर पाएंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी भक्त को दर्शन कतार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही प्रसाद, फूल माला आदि पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि बंगाली कारीगर पिछले 10 दिनों से बांस और थर्माकोल का उपयोग करते हुए तैयार करने में लगे हुए हैं। बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। रविवार को एकादशी के पर्व पर शाम 5 बजे बाबा श्याम का केक काटा जाएगा।

– 350 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव के दिन क्षेत्र में मंदिर कमेटी के निजी गार्ड,150 सुरक्षा गार्ड जवान और 100 होमगार्ड और 100 पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। दर्शन मार्ग,मंदिर परिसर और पार्किंग क्षेत्र में व्यवस्था संभालेंगे। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी।

– प्रशासन की रोक के बाद दुकानदारों की बिक्री में आई कमी।
खाटू श्याम मंदिर के सामने मिठाई की दुकान संचालित करने वाले गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के पहले बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो जाती थी। देर रात करीब 11 बजे तक भीड़ रहती थी। ऐसे में केवल जन्मोत्सव के दिन एकादशी पर ही 30 से 40 हजार रुपए तक की मिठाइयां और फूल मालाएं बिक जाती थी। पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते बाबा श्याम के जन्मोत्सव के दिन एकादशी पर मंदिर बन रहा था। हालांकि इस बार मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा,मगर प्रशासन और मंदिर कमेटी ने मंदिर में प्रसाद और फूल माला चढ़ाने पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में इस बार एकादशी पर फूल माला और मिठाइयों की ना के बराबर बिक्री होने की संभावना है।

– जन्मोत्सव पर भी लागू रहेगी गाइडलाइन
हाल ही में जिला प्रशासन मंदिर कमेटी ने सप्ताह के सभी दिन भक्तों के दर्शन के लिए खोलने का निर्णय किया था। जिसके लिए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की थी। यही गाइडलाइन बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव पर भी लागू रहेगी।

फाल्गुन के बाद हुआ था कोरोना विस्फोट
इस साल मार्च महीने में बाबा खाटू श्याम के फाल्गुन माह में हर साल की भांति लक्खी मेले का आयोजन हुआ। मेला समाप्त होने के बाद जब चिकित्सा विभाग ने वहां रेंडम सेंपलिंग करवाई तो एक ही बार में वहां संचालित होटल, धर्मशाला एवं दुकानदारों सहित कुल 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

-भक्तों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

भक्तों को मंदिर में प्रसाद, फूलमाला,नारियल,ध्वजा लेकर आना वर्जित रहेगा।
दर्शन कतार में लगने से पूर्व पंजीकरण निरीक्षण केंद्र पर दर्शन पंजीकरण के साथ आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
दूसरे राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को 72 घंटे तक पुरानी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी।
दर्शनार्थियों और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा।
सभी भक्तों का ऑनलाइन पंजीकरण होना आवश्यक है। बिना पंजीकरण के प्रवेश नही दिया जाएगा।
भक्तों को जूते-चप्पल गाड़ी या फिर अपने रुकने के स्थान पर ही छोड़कर आने होंगे।

You missed