नई दिल्ली। कोरोनावायरस (कोविड 19) की रोकथाम के लिए चल रहे 21 दिनों के लॉक-डाउन के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों की सम्बद्धता के लिए आवेदन की समय सीमा को एक माह के लिए बढा दिया है।
सीबीएसई द्वारा 25 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार स्कूल एफिलिशन के लिए आवेदन अब 30 अप्रैल 2020 तक जमा कराए जा सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 थी। साथ ही, नई अंतिम तिथि तक आवेदन बिना किसी विलंब शुल्क के जमा किया जा सकता है।

