बीकानेर न्यूज। रविवार रात भुटटो के चौराहे पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के पास थाना सदर के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रसिद्ध चार्टेड अककॉउंटेड (सी.ए.) सुधीर शर्मा के पुत्र ईशान शर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसके विरोध स्वरूप लेकर पीड़ित पक्ष जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मिले!
सूत्रों के अनुसार सी ए का पुत्र कुछ दिनों बाद 20 तारीख को जॉब के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहा था उसी को लेकर मिठाई-नमकीन लेने वह अपनी कार से भुटटो के चौराहे पर मिठाई की दुकान पर गया था। जितने में वहां सादी वर्दी के दो पुलिसकर्मी आये और उन्होंने सीए के बेटे को मुख्य सड़क पर गाड़ी लगाने पर खरी खोटी सुनाई, जैसे ही ईशान शर्मा अपनी कार साइड में लगाने लगा तो उन पुलिसकर्मियों ने उसको थाने चलने के लिए बोला। उक्त दोनों पुलिसकर्मी नशे में धूत थे।
ईशान ने थाने जाने का सुनते ही अपने पिता जो कि काफी वर्षो से सदर थाना में एक सीएलजी सदस्य भी है उनको कॉल लगाने लगा तो सदर थाना के हेड कांस्टेबल भवानीदान चारण ने कॉल लगाने से मना तक किया। फिर ईशान ने थाने जाते वक्त कार के ब्लूटूथ से पिता को काल किया, काल पर पुलिसकर्मी भवानी दान ने पुत्र के सामने पिता सुधीर शर्मा को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और देख लेने की धमकी तक दी, जबकि सुधीर शर्मा ने अपने सीएलजी सदस्य होने के साथ साथ एक गणमान्य नागरिक होने की बात पर रखी थी लेकिन शराब में धूत पुलिसकर्मी ने उनकी एक ना सुनते हुवे गालियां देता रहा और थाने आने का बोला, पीड़ित ने अपने पिता को गाली नही देने का बोला तो पुलिसकर्मी इस बात पर गुस्सा होते हुवे ईशान को पुनः मारपीट करने लगा