– बीदासर में कार से जब्त की लाखों की नगदी व चांदी,
– 17 लाख से अधिक नगदी व 35 किलो चांदी की जब्त,
– नोखा निवासी लक्ष्मण, राजेश व राकेश सोनी से जब्त किया माल
– जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने दी जानकारी।
-उप चुनाव में धन के दुरुपयोग पर उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई

-चूरू । बुधवार को देर रात कार से 35 किलो चांदी व 17 लाख 70 हजार नगदी की जब्त की है।सूचना पर आयकर विभाग की टीम पहुंची बीदासर पहुच कर
-उपचुनाव के दौरान कुल जब्ती हुई 3 करोड़ 11लाख से ज्यादा 3 करोड़ 11 लाख 9126 मूल्य की हुई जब्ती, इनमेसे चूरू से 1करोड़ 4 लाख 75518 मूल्य की जब्ती, राजसमंद में 45 लाख 2 हजार 454 मूल्य की जब्ती, भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 1 करोड़ 61 लाख 31154 मूल्य की जब्ती, इनमें से 25 लाख 99 हजार 917 के कीमती जेवर, 90 लाख 81685 मूल्य की मुफ्त दी जाने वाली सामग्री बरामद, 4180 ग्राम से ज्यादा 1 करोड़ 43 लाख 78107 मूल्य के अवैध मादक पदार्थ बरामद, 9052 लीटर से ज्यादा व 17 लाख 1991 राशि की अवैध शराब बरामद, 25 लाख 35600 रुपए की नकद राशि बरामद।