सुजानदेसर गोचर में किया पौधरोपण आज लगाया पौधा कल अवश्य छांव देगा : नेमीचन्द गहलोत - OmExpress

बीकानेर। शनिवार को सुजानदेसर में मीरा बाई धोरे के पीछे गोचर भूमि पर पौधरोपण किया गया। भागीरथ नंदिनी के मिलन गहलोत ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से पौधरोपण प्रारंभ हुआ जो शाम तक जारी रहा। गहलोत ने बताया कि मीरा बाई धोरे के पीछे गोचर भूमि पर पेड़-पौधे उगने से गायों को राहत मिलेगी। इसी उद्देश्य से एक सप्ताह तक लगातार पौधरोपण किया जाएगा।

पौधरोपण का शुभारम्भ करते हुए समाजसेवी नेमीचन्द गहलोत ने कहा कि आज लगाया हुआ पौधा हमें कल छाया अवश्य देगा। पौधरोपण के दौरान शिक्षाविद् लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि पौधे लगाने से गायों की यह भूमि हरी-भरी रहेगी, छाया मिलती रहेगी। आयोजन से जुड़ी उमा सुथार ने बताया कि शनिवार को करीब 200 पौधरोपण किए गए हैं तथा पूरे सप्ताह यह पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा। सुथार ने बताया कि कोई भी स्कूल के विद्यार्थी, संस्थाएं इस गोचर पर पौधरोपण कर पुण्य कमा सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान सुजानदेसर स्थित सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों तथा ओम दैया, लक्ष्मी तंवर, संतोष देवी परिहार, मुमताज शेख, मेघराज गहलोत, बंशी कच्छावा, मनु सेवग, निर्मल, ओमप्रकाश गहलोत, सुनीता शर्मा, बजरंग, भरत रामावत, झूमरमल, भैराराम पंवार, देवीदत्त सांखला तथा हसन अली गौरी सहित अनेक जनों ने पौधरोपण किया।