बीकानेर।मीराबाई धोरा परिसर में भागीरथ नंदनी ब्लॉक में चातुर्मास की सबसे अच्छी बारिश हुई इसका लाभ लेते हुए भागीरथ नंदनी टीम के कार्यकर्ताओं ने करीब 200 पेड़ लगाए,वृक्षारोपण करने वालों में बंसी कच्छावा शर्मिला जैन,मनोज लुणावत, जीतू कच्छावा, राजेश गोयल,जीतु गहलोत, शिव कच्छावा, केसरी, दुलीचंद गहलोत ,चांदमल भाटी, अशोक कुमार सेन, महेंद्र गहलोत, भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम पिछले डेढ़ महीने से निरंतर चल रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं खेजड़ी शहतूत नीम बर्ड पिंपल बकैन आदि के पौधे लगाए गए।

इसके साथ सुजानदेसर में बारिश के कारण शहर का दूषित पानी बड़ी मात्रा में आने से सोमनाथ जी की कुटिया के पास करीब 50 घर डूब गए हैं गंदे पानी में 15 -20 घरों के अंदर पानी घुस गया है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है मिलन गहलोत ने बताया कि लोग अपने घरों को छोड़कर मंदिर में आश्चर्य ले रहे हैं या खुले मैदानों में चले गए हैं आज रात को यदि बारिश आती है तो बड़ी संख्या में लोगों के घर डूबने की पूरी आशंका बनी हुई है दूसरी तरफ ब्राह्मणों के मोहल्ले वह मोड जी के भट्टे का पानी भी ओवरफ्लो होने की स्थिति में आ चुका है अगर यह ओवरफ्लो होता है तो आधा गांव डूब जाएगा प्रशासन को 4 दिन पहले ही अवगत करवा दिया गया है मगर वहां पर कोई पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं हुए हैं निगम कमिश्नर को भी यह जानकारी दे दी गई है कि वहां पर सीवरेज से जुड़ने के लिए 2 फीट का पाइप सीधा नहीं जोड़ा गया तो यह खतरा निरंतर बना रहेगा इससे बड़ी जान माल की हानी होने की संभावना है ।