प्रतिष्ठित चित्रकार, मूर्तिकार, साहित्यकार कार्यक्रम में किए जाएंगे आमंत्रित
नेशनल आर्ट फेस्टिवल सृजन उत्सव की रूप-रेखा तय करने के लिए हुई बैठक
हर्षित सैनी
रोहतक, 8 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) तथा पं. लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एण्ड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले नेशनल आर्ट फेस्टिवल सृजन उत्सव की रूप-रेखा तय करने के लिए आज डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सृजन उत्सव के शेड्यूल तथा स्ट्रक्चर पर मंथन हुआ।
एमडीयू के डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने कहा कि यह आयोजन एक विशेष सृजनात्मक कार्यक्रम होगा। इसमें विजुअल आर्ट्स, परफार्मिंग आर्ट्स तथा लिटरेचर का समावेश रहेगा। प्रतिष्ठित चित्रकार, मूर्तिकार, साहित्यकार इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे। डीन प्रो. राजकुमार ने कहा कि सृजन उत्सव का थीम रहेगा-आर्ट फॉर सोशल ट्रांसफार्मेशन।
इस बैठक में फैकल्टी ऑफ विजुअल एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स प्रो. सुषमा सिंह, फैकल्टी ऑफ हूमैनीटीज के डीन प्रो. हरीश कुमार, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डा. सुनीता सैनी, डा. नीरू राठी, डा. संदीप मलिक, सुपवा के ललित कला विभाग के अध्यक्ष विनय कुमार, एक्टिंग विभाग की अध्यक्षा अनुराधा मजूमदार उपस्थित रहे। बैठक में आयोजन की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा हुई।