

बिहार(सुपौल): जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में सरकारी योजना के कार्य में अनिमियतता की खबर को ओम एक्सप्रेस ने अपने पेज पर गंभीरता से उठाया था। अब उस खबर की असर दिखने लगी है। विभाग के अधिकारियों ने ओम एक्सप्रेस की खबर के आधार पर सुध लेते हुये कार्य स्थल का निरीक्षण किया है।मामला प्रखंड अंतर्गत कुशहा पंचायत के मचहा गांव में स्थित शंकरपुर छोटी शाखा नहर पर मनरेगा के तहत ईंट सोलिंग के काम में किये जा रहे भ्रष्टाचार से जुड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रहे ईंट सोलिंग के कार्य मे मिट्टी भराई का काम मजदूरों के स्थान पर ट्रैक्टर से कराया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया गया था कि अभिकर्ता और उससे जुड़े दलालों ने इस सड़क का निर्माण कम मिट्टी डालकर, तीन नम्बर काला पेटी के घटिया ईंटो से किया है। इसके अलावा योजना स्थल पर कार्य सम्बंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इस बाबत कार्यक्रम अधिकारी से भी संपर्क किया था। ओम एक्सप्रेस में छपी खबर के आधार पर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी मो. रजा इकबाल ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने जांच के बाद ठीकेदार को कड़े निर्देश भी दिये।
गुरुवार को योजना से संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अविनाश कुमार ने भी कार्य स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। डीपीओ अविनाश कुमार अपने साथ कार्य स्थल से सामग्रियों का नमूना भी ले गये, जिसकी जांच की जायेगी। डीपीओ ने कहा कि यदि सामग्री मानकों पर खरा नहीं उतरती है तो ठीकेदार पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। डीपीओ ने कार्य स्थल पर मौजूद कर्मियों को सही ढंग से काम करने का निर्देश भी दिया।
फोटो-कार्य स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी
