बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-बिहार के सबसे शांत जिले में अपनी पहचान रखने वाला सुपौल जिला लॉक डाउन भी पूरी तरीके से सफल है कुछ लोग ही महज जरूरी के सामान के लिए बाहर निकल रहे हैं और सभी लोग पीएम मोदी की अपील को सौ प्रतिशत मान रहे हैं आज लॉक डाउन के दौरान ड्रोन कैमरे से ले ली गई वीडियो में शहर की हर गलियां और चौराहे सूने नजर आए सड़कों पर महज कुछ जरूरी सामान के लिए निकले लोगों की चहल-पहल ही देखी गई। वहीं प्रशासन भी लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील भी कर रहा है आज रात के 9:00 बजे एक दीप देश के नाम जलाने के लिए लोगों में भी काफी उत्सुकता देखी गई।