बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस- नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसे लेकर सुपौल में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल व भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
क्वारेंटाइन में रहने वाले मजदूरों को जिला प्रशासन के द्वारा स्पेशल किट भी दिए जाएंगे, जिममें दैनिक जरूरत के सभी सामान होंगे. इसे लेकर सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मधुबनी जिला सीमा से सटे निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन वार्ड का शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने निर्मली एसडीएम नीरज नारायण पांडेय को प्रवासी लोगों के लिए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए. जबकि सुपौल एसपी मनोज कुमार ने निर्मली एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद सिंह को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने व मधुबनी सीमा से लगे सभी बैरियरों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया. बताया गया कि निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय निर्मली को निर्मली प्रखंड के लिए व हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में निर्मली प्रखंड के प्रवासी लोगों के लिए उच्च स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावे निर्मली नगर के पब्लिक रेस्ट हाउस (डाक बंगला) को अनुमंडल स्तरीय आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहर से लौटने वाले केवल पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा. आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 20 बेड लगाए गए हैं.