

जयपुर (ओम एक्सप्रेस )।धारोहर संस्था के तत्वावधान में देश के सुप्रसिद्ध रवींद्र रंगमंच जयपुर पर प्रतिष्ठित नाट्य लेखक प्रताप सहगल साहब के लिखे नाटक मौत क्यों नहीं रात भर आती की मंगलवार को शानदार प्रस्तुति हुई । इसका निर्देशन शाकिर खान साहिल ने किया ।
इसके सभी कलाकारों ने नाटक को अपनी प्रस्तुति से जीवंत बना दिया । दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने प्रस्तुति के दौरान बार-बार करतल ध्वनि कर नाट्य प्रस्तुति को सराहा और मुक्त कंठ से सराहना की । वरिष्ठ लेखक व्यंग्यकार, कवि फारूक आफरीदी ने नाट्य लेखक प्रताप सहगल के नाट्य जगत में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में वे सबसे सक्रिय नाटककार हैं जिनके लिखे नाटकों का देश के विभिन्न महानगरों में प्रदर्शन हो रहा है और दर्शक अनके लिखे नाटकों को सम्मान के साथ देखने आते हैं ।सहगल साहब ने अपना पूरा जीवन नाटकों को समर्पित कर रखा है ।
इस नाटक की थीम समाज में उन लोगों पर केन्द्रित है जो आर्थिक परेशानियों से ग्रस्त होकर आत्मा हत्या का रास्ता अपनाने को विवश हैं किन्तु नाटक में दर्शाया गया है कि आत्महत्या इसका हल नहीं है। जीवन में संघर्ष व्यक्ति को मजबूत बनाता है और आदमी अपने पृषार्थ पुरुषार्थ और विवेक से काम ले तो चुनौती का सामना कर सकता है । उसे अपने सामर्थ्य और अपने लोगों पर भरोसा रखना चाहिए। समस्याओं का हल हमें अपने भीतर तलाशना चाहिए । यह नाटक हमारे भीतर सकारात्मक सोच को जन्म देता है ।