नई दिल्ली।निर्भया रेप और मर्डर केस के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मोदी सरकार और दिल्ली सरकार की याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को एक दिन के लिए टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को पिछली सुनवाई में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था लेेकिन आज भी उनके द्वारा जवाब नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक दिन का समय देते हुए सुनवाई कल शुक्रवार तक के लिए टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर ने अदालत में बताया कि तिहाड जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता ने सत्र न्यायालय में नए डेथ वारंट के लिए आवेदन डाल किया है। इसके साथ ही ग्रोवर ने ये भी बताया कि अब एपी सिंह पवन का केस नहीं लड़ रहे हैं। वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट को ये भी बताया कि दोषी पवन को वकील मुहैया करवाया जा रहा है ताकि सुनवाई में देरी नहीं हो और आज ही डेथ वारंट पर सुनवाई होगी।