जयपुर।जयपुर सहित जोधपुर व कोटा की नव सृजित छह नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक कराए जाने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की एसएलपी पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हालांकि राज्य सरकार ने बुधवार को भी मामले में सुनवाई का प्रयास किया था लेकिन नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई ही जयपुर, जोधपुर व कोटा की छह नगर निगमों के चुनाव की तारीख का भविष्य तय करेगी। सुप्रीम कोर्ट से यदि राज्य सरकार को जल्द कोई राहत नहीं मिली तो उसे जयपुर, जोधपुर व कोटा की छह नवसृजित नगर निगमों के चुनाव हाईकोर्ट के आदेश के पालन में 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संक्रमण के हालातों का हवाला देते हुए तीनों जगह के नगर निगम चुनाव टालने की गुहार की है और कहा है कि ऐसे हालातों में नगर निगमों के चुनाव कराया जाना संभव नहीं है।