संवाददाता योगिता तांबोळी औरंगाबाद जिल्हा।
शब्दमत वर्तमान पत्र आयोजित 30 अक्टूबर की शाम 7 बजे मौलाना आझाद रिसर्च सेंटर औरंगाबाद मे लोकपत्र वृत्त के संपादक रविंद्र तहेकीक के अध्यक्षता मे और आझाद अली शाह शिक्षण संस्था के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी खान साजिद पाशा ,शब्दमत के मुख्य संपादक अजमत पठाण, लातूर के मोहसीन खान ,जवेरीया अशरफ मोती मोतीवाला, अभिनेत्री पुष्पा चौधरी, डाॅ प्रविण निचत आदि मान्यवरो की मौजूदगी मे यह वर्धापन दिन मनाया गया।
इस अवसर पर विविध क्षेत्र मे कार्य करनेवाले मान्यवरो का सम्मानित किया गया,इसमे प्रशासकीय महिलाए, बचतगट सदस्या, भूमि जनशक्ति किसान संघटना के महासचिव महाराष्ट्र राज्य जीवन गौरव इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

You missed