बीकानेर/ रोट्रेक्ट क्लब मरूधरा, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर सुरेन्द्र जोशी आगामी वर्ष 2020 21 के लिए डीआरआर चुने लिए गए हैं । रोटरी क्लब 3053 के प्रान्तपाल धर्मवीर सिंह बदोरिया ने सुरेन्द्र जोशी के निर्वाचन की घोषणा की, बदोरिया ने बताया कि जोशी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में संचालित सभी रोट्रेक्ट क्लबों का प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 -21 के दौरान दोनों राज्यों की रोट्रेक्ट क्लब का निरीक्षण, प्रशिक्षण करते हुए युवाओं को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित करने का प्रयास जोशी द्वारा किया जाएगा ।

बदोरिया ने कहा सुरेन्द्र जोशी ने अध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है उनके नेतृत्व में सामाजिक सेवाओं के लिए किए गए काम को रेखांकित किया गया है ।
सुरेन्द्र जोशी के निर्वाचन की घोषणा पर स्थानीय रोट्रेक्ट क्लब मरूधरा के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह एवं आगामी वर्ष के अध्यक्ष आशीष किराड़ू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जोशी को बधाई दी है ।