जयपुर। राजस्थान में सत्ता की लड़ाई थमने के बाद कांग्रेस पार्टी में अब सुलह के आसार दिख रहे हैं. बागी विधायकों के घर वापसी के बाद पार्टी के तीखे तेवर अब नर्म पड़ते जा रहे हैं. बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने विधायक भंवर लाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) और विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के निलंबन को रद्द कर दिया है. मालूम हो कि इन दोनों विधायकों पर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा था. इसके बाद पायलट खेमे के इन दोनों विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.
विधानसभा सत्र से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को वापस बहाल कर दिया है. होटल फेयरमोंटम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विधायकों का निलंबन रद्द करने का फैसला गया है. अविनाश पांडे और गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दोनों विधायकों को बहाल करने की जानकारी दी है.
– बीजेपी का बड़ा ऐलान
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहना है कि कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी अविश्वासमत का प्रस्ताव लाएगी. इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि गहलोत सरकार अंदरूनी संकट से जूझ रही है. जिस तरह से गहलोत बनाम पायलट विवाद खत्म हुआ है, उसको देखते हुए लगता है कि सरकार विधानसभा में विश्वासमत का प्रस्ताव ला सकती है. बीजेपी ऐसे किसी हालात के लिए तैयार है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी भी विधानसभा में अविश्वासमत का प्रस्ताव लाएगी. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी की तरफ से अविश्वासमत का प्रस्ताव लाने के ऐलान से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्माने के संकेत मिल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने साफ कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. इससे पहले बीजेपी प्रदेश इकाई के प्रमुख सतीश पूनिया ने भी यही बयान दिया है.
– ‘डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है’
कांग्रेस में मचा घमासान शांत होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है उसे भूलकर डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है. सीएम गहलोत ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा कि ‘सेव डेमोक्रेसी’ हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए.