नई दिल्ली।श्री रविचंद्र एवं श्रीमती चंद्रकांता दर्जी, राधारानी पाड़ा, बोलांगीर ( ओडिशा ) के यहां 1955 में जन्म लेनेवाली सुश्री आनन्दिनी ने 1973 से लेकर 1980 तक कई तेज धावन ( फ़ास्ट रेसिंग ) प्रतियोगिताओं में जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कार जीते। 1980 में मास्को ओलंपिक्स में इन्वाइट हुई। 2008 मेंओडिशा स्पोर्ट्स कौंसिल की मेंटोर बनी और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स मशाल की टोर्च बियरर बनी। इनकी इन्ही कीर्तिमानों एवं सेवाओं के सम्मान में अक्टूबर 2019 में भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा नेशनल अवार्ड फॉर स्पोर्ट्स एन्ड एडवेंचर से सम्मानित किया गया। वर्तमान में यह सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो गयी हैं परन्तु समाज सेवा का का जज्बा दिल में रखतीं है। वृहत्तर नामदेव समाज इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाये प्रेषित करता है.