-काउंसलर दीपक शर्मा ने नशा मुक्ति के लिए दिलाई शपथ

सूरतगढ़। ओम एक्सप्रेस-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनसीडी क्लीनिक की ओर से आज तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नई धान मंडी में श्रमिकों को एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.दीपक वर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है। इसलिए तंबाकू को चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते तंबाकू का सेवन करना कोरोना वायरस को बढ़ावा देना है।

तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, आंत का कैंसर, गले का कैंसर और फेफड़े का कैंसर हो सकते हैं। इस मौके पर एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने श्रमिकों को जागरूक करते हुए कहा कि अधिकतर युवा लोगों की देखा देखी या शौक के चलते तंबाकू का सेवन शुरू करते हैं परंतु बाद में यह एक लत बन जाती है। जिसे छोड़ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। तंबाकू के सेवन करने से शारीरिक और मानसिक नुकसान तो होता ही है, इसके साथ साथ समाज में भी ऐसे लोगों को सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता। इसलिए हम सबको तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए और जो लोग इसका सेवन करते हैं उन्हें भी इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक वर्मा की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए श्रमिकों को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।