सूरतगढ़ तहसील की शारदा देवी देराश्री ने की पेश की अनूठी मिसाल - OmExpress

श्री गंगानगर सूरतगढ़ तहसील की शारदा देवी देराश्री की कुछ ऐसी कहानी शारदा देवी जब लोकडाउन्न से लेकर अभी तक सिलाई मशीन पर बैठी है।ऐसे में शारदा देवी के घर पर कोई भी आता तो उनसे पूछता ये आप हर समय मशीन पर क्यो बैठे रहती है ।तो शारदा देवी का जवाब भी बड़ा दिलचस्प है।

आपको बता दे शारदा देवी के तीन पुत्र है।जिसमे दो पुत्र सरकारी सेवा में है और एक पुत्र प्राइवेट आटा चक्की का काम करते है।

ऐसे में शारदा देवी के दो नम्बर पुत्र के पास अपने ऑफिस का HOD का चार्ज है तो अधिशासी अभियन्ता बनवारीलाल देराश्री अब उस ऑफिस के कार्यलय के अधिकारी की जिम्मेदारी हो गई समस्त स्टाफ को मास्क उपलब्ध करवाया जाए ऐसे में शारदा देवी ने अपने दो नम्म्बर पुत्र को 170 मास्क दिए जो अधिशासी अभियंता है।

ओर स्टॉक में 200 मास्क ऑफिस में रख रखे है।कोई बाहर से व्यक्ति आता है उसके पास मास्क है । या नही अगर नही होता है ।तो ए ई एन साहब उसे मास्क लगाने के लिये देते है साथ मे अवरनेश के लिये भी बोलते है ।आप अपनी चिंता न करे अपने परिवार के बारे में सोचे आप बाहर निकलो तो अपनी कोरोना पॉजिटिव न हो सको ऐसी स्थिति में मास्क सेनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग करे जी बिल्कुल में कोरोना से डरूंगा नही लड़ूंगा

तीसरे पुत्र सरकारी सेवा में आई ए पोस्ट पर विराजमान है और उनके नीचे भी 20 -50 का स्टाफ है ।कोरोना का प्रभाव जैसे जैसे बढ़ता गया शारदा देवी द्वरा मास्क उसी गति से बनाने शुरू किए दूसरे बेटे को भी अपने स्टाफ एव किसी के पास नही हो तो 300 मास्क देकर कहा हर किसी को देवे और इस बीमारी को अगर एक छोटे से कपड़े के मास्क द्वरा रक्षा हो सकती है,।

तो क्यो न बनाऊ ऐसी प्रक्रिया में शारदा देवी की एक बहु लेक्चरर है। तो कॉलेज में ड्यूटी लगी तो 100 मास्क बेग में हमेशा रखने हेतु दिए किसी के पास मास्क नही हो तो ये मास्क देवे बड़ी बहू ने भी खूब मास्क लोगो को दिए और ऐसे में मास्क देकर शारदा देवी ने सूरतगढ़ में मदर टेरेसा के नक्से कदम पर चलकर काम किया ।

सबसे बड़ी भूमिका प्रथम पुत्र श्रीवल्लभ देराश्री आटा चक्की संचालक -शारदा देवी बताती है ।की कोरोना जैसी महामारी के दौरान मेरे प्रथम पुत्र के आटा चक्की है।लोकडाउन्न के चलते आस पास के लोग आटा चक्की पर रेलमपेल लगी रहती थी ऐसे में शारदा देवी ने अपने पुत्र की चक्की पर सेनेटाइजर मशीन लगाई एव साथ मे लिख दिया सेनेटाइज लगाकर ही समान लेवे एव पुत्र को पी पी टी किट पहना कर ही समान देने के लिये कहा लोकडाउन्न में दुकान का समय कम मिलने के कारण सूरतगढ़ की डॉ कालोनी में एक ही आटा चक्की को देखते हुए लोग उमड़ते ऐसे में शाम को पांच बजे बाद सरकारी सेवा वाले अधिकारियों की ड्यूटी भी आटा चक्की पर लगा दी गई जो की हर किसी व्यक्ति को आटा मिल सके गेहू दाल इत्यादि मिल सके उस हिसाब से एक पुत्र आटा देना तोल भाव करना दूसरा पुत्र हिसाब मिलाकर रुपये काटना तीसरा पुत्र सोसल डिस्टेंस की।पूर्ण।पालना करवाना रिक्वेस्ट करके कहते प्लीज ये आपको कोरोना होगा जो कोई बड़ी बात नही लेकिन आप आटे के साथ अपने परिवार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी भी ले जाओगे इसलिए सजगता जरूरी है।और हाथ धोये सेनेटाइजर करते रहे शोसल डिस्टेंस की पालना करे मास्क नही है तो उसे मास्क भी फ्री देना शारदा देवी द्वरा ये कार्य बहुत सराहनीय और अच्छा कार्य है।जिसकी चर्चा आस पास के गांवों कस्बो तक है । ओर ऐसे में शारदा देवी ने बताया की मास्क बनाना जारी है।और ये मास्क हमारे यहां निशुल्क देने का कार्य है शारदा देवी अपने हाथों से सिलकर अब तक।33 हजार मास्क वितरित कर चुकी है। शारदा देवी ने बताया इस कार्य मे उनके पति रिटायर गिरदावर है उन्होंने भी खूब सहयोग किया कपड़े की कटिंग करके देना और फिर उसे मेरे द्वरा सिलना और लोगो को एक मास्क देने से न जाने कितने लोग बच्चे है ।