सूरतगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रॉमा सेंटर में स्टाफ ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए लाफ्टर थेरेपी की इस मौके पर एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने हमें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक नुकसान भी पहुंचाया है। देश में लोक डाउन हुए लगभग 2 माह हो गए हैं जिसके कारण लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है इस वजह से लोग अपने आपको तनावग्रस्त महसूस करने लगे हैं। इस चुनाव को कम करने के लिए सबसे बेस्ट मेडिसिन लाफ्टर थेरेपी है।
कोरोना वॉरियर्स को भी इस तनाव और असंतोष का सामना करना पढ़ रहा है। इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स भी इसके शिकार हो रहे हैं। जबकि कोरोना वॉरियर्स को तनाव और असंतोष अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए इसलिए उन्हें समय-समय पर इस तरह की एक्टिविटी करते रहना चाहिए जिससे कि लोगों में भी जागरूकता आए और वह भी तनाव रहित हो सकें । इस अवसर पर नर्स ग्रेड सेकंड किरणा, सुरेंद्र कौर, सुमित्रा भाटी, सुशील बिश्नोई, एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा, बाबूलाल सुथार सावन कुमार आदि उपस्थित थे।