सूरतगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक वर्मा की ओर से लगातार कोरोना वायरस महामारी के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है।

दीपक वर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशाओं और ग्राम पंचायत मानकसर, सिलवानी, जानकीदासवाला, 13एसडी पर स्थापित कंट्रोल रूम के स्टाफ, ग्राम सेवकों, बीएलओ और अध्यापकों को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जितने भी कार्मिक इस समय ड्यूटी कर रहे हैं उनका स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर वह स्वस्थ नहीं होंगे तो लोग स्वस्थ कैसे होंगे इसलिए उन्हें रोग प्रतिरोधक दवा खाना जरूरी है। इस अवसर पर नर्स ग्रेड सेकंड माधवी शर्मा, सीएचएम सुरेश कुमार, आशा सुपरवाइजर दया तनेजा का सहयोग रहा।