सूरतगढ़। रंग महल चेक पोस्ट पर आज विश्व यकृत दिवस के अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और यकृत का चित्र दिखाकर यकृत की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया।

इस अवसर पर नाका प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे शरीर में मस्तिष्क के बाद यकृत ही सबसे बड़ा अंग है। अगर हमें स्वस्थ जीवन जीना हैं तो यकृत का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। नर्स ग्रेड प्रथम हेतराम कुड़ियां ने बताया कि यकृत हमारे पाचन तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम जो भी खाते पीते एवं दवाई लेते हैं वह यकृत से ही होकर गुजरती है। हम यकृत के बिना जीवित नहीं रह सकते। इस अवसर पर एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने कहा कि यकृत ही हमें संक्रामक रोगों से लड़ने की शक्ति देता है, रक्त शर्करा को नियमित रखता है, शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है, कोलेस्ट्रोल के स्तर को नियंत्रित करता है इसके अलावा और भी विभिन्न कार्य यकृत द्वारा किए जाते हैं।

इसलिए यकृत का ध्यान रखना जरूरी होता है परंतु आज लोग धूम्रपान और शराब की लत के कारण यकृत को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वरिष्ठ व्याख्याता दिग्विजय सिंह ने बताया कि लीवर को अगर स्वस्थ रखना है तो हमें मोटा अनाज खाना चाहिए, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल आदि का सेवन करना चाहिए और बाजार के खाने से बचना चाहिए। इसके पश्चात आने जाने वाले लोगों को यकृत के बारे में विस्तार से जानकारी दी एंव यकृत को कैसे स्वस्थ रखें यह बताया गया और विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की गई। इस अवसर पर नर्स ग्रेड द्वितीय तरुण सोनी, एंबुलेंस चालक बाबूलाल, वरिष्ठ अध्यापक सोनू सिंह सामंत, हरचंद सिंह, ओमप्रकाश रेगर, टोल नाका स्टाफ चंद्रभान, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।