सूरत।जीएसटी के विरोध में सूरत के टेक्सटाइल व्यपारियो व सूरत शहर जिला कांग्रेस की ओर से प्रदेश मंत्री अशोक कोठारी के आगेवानी में गुरुवार को ईश्वर फार्म , कैनाल रोड़ भटार में मीटिंग रखी
इस मीटिंग में सरकार की ओर से कपड़े पर 5 % जीएसटी से 12% करने से व्यपारियो से होने वाले नुकशान को लेकर चर्चा हुई
मीटिंग में करीब 70 से ज्यादा व्यापारी आए जिन्होंने अपना सुझाव ओर विचार रखा और आंदोलन की रूप रेखा बनाई गई।

मीटिंग के बाद प्रदेश मंत्री अशोक कोठारी के नेर्तत्व में जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया गया साथ मे धनपत भाई जैन , सूरत शहर आगेवानो बलवंत भाई जैन , ओमप्रकाश गोयल ,युवराज गोलेचा,अभिषेक चांडक,गोपाल गांधी,अरुण जिनोडिया,सुखदेव गौर ,अशोक भाई अग्रवाल , सुमित बंसल ,करण तापड़िया , सुभाष महेरिया, कौशल यादव,ओमजी वर्मा,मनोज भूतड़ा, ,दीपक कोठारी एवम अनेक व्यापारीगण हाजिर थे।