दीपावली पर सूरसागर की छटा निराली नजर आई
बीकानेर, 26 अक्टूबर। ऐतिहासिक सूरसागर झील आज दीपक और रंगीन रोशनी से नहाया हुआ था। पूरा शहर अपने हाथ में दीपक लेकर सूरसागर की ओर आ रहे थे। कोटगेट से लेकर गजनेर रोड तक का नजारा ऐसा था, मानो पूरा शहर इस झील में दीपदान करने को आतुर हो। आमजन अपने-अपने साधनों से सूरसागर की ओर जा रहे हैं । यह एकतरफा रास्ता नहीं था, यह था आमजन में उल्लास और उमंग कि वे अपने ऐतिहासिक सूरसागर में आज दीपावली मनाएंगे और बताएंगे कि कभी जब इस झील में गंदा पानी और गंदगी थी, उसे जिला प्रशासन ने सतत प्रयास के साथ साफ-सुथरा बना दिया है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास कुमार पाल गौतम के प्रयास और निरन्तर माॅनिटरिंग की बदौलत गत् 6 दिनों में इस पूरे तालाब में स्वच्छ पानी पहुंचा और आज पूरा शहर हाथ में दीपक लिए इस ओर चला आया। देखते-देखते इस झील के चारों ओर तारे झीलमिलाते और रंगीन रोशनी से नहाया हुआ लग रहा था। इसके साथ ही जनता ने बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित कर यह संदेश दिया कि बीकानेर शहर स्वच्छता और सुंदरता के प्रति एकजुट होकर कार्य करता है।
सूरसागर झील का यह मनोरम दृष्य देखने पहुंचे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सूरसागर की सीढ़ियों पर करीने से किए सजाएं गए दीपकों पर प्रशंसा व्यक्त कि और कहा कि जिन संस्थाआंे ने इसे सजाने के काम किया है, वे सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बहुत ही सुन्दर ढंग से दीपक सजाएं है। इस आयोजन से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस झील का स्वरूप हमेशा खिला रहे इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। इस स्वरूप पर हमंे अभिमान होना चाहिए। मैं निष्पक्ष तरीके से कहना चाहूंगा कि इसे सजाने के लिए सभी ने अच्छे प्रयास किए हैं । किसने बेहतर दीपदान किया है, यह कहना संभव नहीं, सभी का काम अच्छा है।
इन संस्थाओं ने किया दीपदान- लाॅयन्स क्लब उडान, आॅवर फाॅर नेशन, रोटरी क्लब, रोट्रेक्ट क्लब, भारत स्काउट गाईड वुमन पाॅवर सोसायटी सहित अनेक संस्थाओं ने दीपदान के आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) ए एच गौरी, आयुक्त नगर निगम डॉ प्रदीप के गवांडे, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय विकास हर्ष और कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र जोशी ने भी सूरसागर की ऐतिहासिकता और आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।