– ड्राइपोर्ट खोलने को लेकर कवायद हुई तेज
बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में ड्राइपोर्ट खोलने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है और इसी संदर्भ में आज सेंट्रल वेयर हाउस की टीम के सेंट्रल वेयरहाउसिंग के वरिष्ठ सहायक प्रबंध लोकेंद्र सिंह, प्रबंधक मुकेश यादव, केंद्रीय भंडार ग्रह प्रबंधक प्रथम पूनम कुमारी, प्रबंधक द्वितीय हिमांशु मंजू, वाणिज्य निरीक्षक नार्थ वेस्ट रेलवे राजेन्द्र पांडे, एवं सी एल मीणा ने बीकानेर जिला उद्योग संघ पधारकर ड्राइपोर्ट खोलने हेतु विस्तृत चर्चा की । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा | वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 24000 कंटेनर का आयात निर्यात होता है साथ ही बीकानेर सोलर हब होने के कारण सोलर प्लेटों का भी काफी मात्रा में आयात होता है |

बीकानेर जिला एशिया की वूलन मंडी के नाम से विख्यात है एवं पापड़, भुजिया, रसगुल्ला के उत्पादन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की एक अनोखी पहचान है | ड्राईपोर्ट बन जाने से आयात होने वाला माल भी ओधोगिक इकाइयों के दरवाजे पर आसानी से पहूँच जाएगा तथा पूरे सम्भाग श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सरदारशहर, चूरू इत्यादि के भी आयातक / निर्यातक इसका लाभ उठा सकेंगे । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्य नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू एवं सीए राकेश घायल भी उपस्थित रहे ।